During the hearing in the bail case of Shiv Kumar and member Naudip Kaur, the president of the workers' rights organization, who raised the rights of the workers, in their report, the DSP said that they are doing the work of raising industries in the name of the rights of the farmers. Naudip Kaur has observed this in his statement. The High Court has now summoned the medical legal test report of both, postponing the hearing
मजदूरों के हक में आवाज उठाने वाले मजदूर अधिकार संगठन के अध्यक्ष शिव कुमार व सदस्य नौदीप कौर की जमानत मामले में सुनवाई के दौरान डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि किसानों की हक के नाम पर यह उद्योगों से उगाही का काम कर रहे हैं। यह बात नौदीप कौर ने अपने बयान में मानी है। हाईकोर्ट ने सुनवाई स्थगित करते हुए अब दोनों की मेडिकल लीगल परीक्षण रिपोर्ट तलब कर ली है।
#NodeepKaur #ShivKumar